ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जासूसी का जाल : ज्योति और हरकीरत के मोबाइल जांच के लिए भेजे

कुमार मुकेश/हप्रहिसार, 20 मई पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा से जब्त तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को पुलिस ने जांच के लिए साइबर फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। हरियाणा सिख...
Advertisement
कुमार मुकेश/हप्रहिसार, 20 मई

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा से जब्त तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को पुलिस ने जांच के लिए साइबर फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के आईटी इंचार्ज हरकीरत सिंह से जब्त दो मोबाइल फोन साइबर फोरेंसिक लैब में भेजे गये हैं।

Advertisement

वहीं, जांच एजेंसी ने बताया कि पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से ज्योति नवंबर, 2023 से मार्च, 2025 तक संपर्क में रही। ज्योति के कई बैंक अकाउंट हैं और उनमें हजारों ट्रांजेक्शन हैं, इसलिए उनका विश्लेषण करने में समय लगेगा।

इस बीच, ज्योति की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के साथ हुई चैट वायरल हुई है। इस चैट के अनुसार हसन ने ज्योति से पूछा कि जब वह अटारी बॉर्डर गई थी, तब वहां कोई अंडरकवर व्यक्ति मिला था या नहीं। यह वहीं अली हसन है, जिससे दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान में मिलने के लिए कहा था। उसने ही पाकिस्तान में ज्योति के घूमने व ठहरने के इंतजाम करवाए।

 

 

Advertisement