ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाक के लिए जासूसी : पूर्व मंत्री का पीए व रोजगार कार्यालय का कर्मी हिरासत में

भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग
Advertisement
जयपुर, 29 मई (एजेंसी)राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राज्य सरकार के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री रहे सालेह मोहम्मद के सहायक (पीए) के रूप में काम कर चुका है।

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा और मामले की गहन जांच की मांग की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर खुफिया विभाग की टीम ने बुधवार रात को जैसलमेर में शकूर खान नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया। अधिकारी ने बताया, शकूर खान के बारे में सूचना मिली थी कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी में संलिप्त हो सकता है।

Advertisement

जैसलमेर में आरोपी से संयुक्त पूछताछ की गई। टीम खान को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गयी, जहां केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। शकूर खान जिला रोजगार कार्यालय में अधिकारी है। खान के फोन नंबरों में कुछ संदिग्ध पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। आरोप है कि खान पाकिस्तान के कुछ लोगों के संपर्क में था और जैसलमेर से सुरक्षा संबंधी जानकारियां साझा करता था।

यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर में संवाददाताओं से कहा, “मुझे जानकारी मिली कि कांग्रेस की पूर्व सरकार में एक मंत्री का पीए पाकिस्तान के लिए काम करता था और यहां से सूचनाएं भिजवाया करता था। यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

उन्होंने कहा, मंत्री के पास सभी जानकारियां होती हैं और जो पीए होता है उससे कोई चीज छिपी रहती नहीं है। अगर वह व्यक्ति देश के दुश्मनों के साथ मिलकर उनको इलाके की खुफिया जानकारी दे तो यह चिंताजनक है। राठौड़ ने कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसको दंडित किया जाना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि जांच जा रही है। जांच से सारी स्थिति सामने आ जाएगी। किसी के भी संलिप्त पाए जाने पर उसको दंडित किया जाएगा। पूरा गिरोह भी पकड़ में आएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news