मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईएसआई के लिए जासूसी, दूतावास कर्मी गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने मेरठ में पकड़ा, रूस में था तैनात
यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार सतेंद्र सिवाल। -प्रेट्र
Advertisement

लखनऊ, 4 फरवरी (एजेंसी)

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने विदेश मंत्रालय के एक कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हापुड़ जिले का रहने वाला आरोपी सतेंद्र सिवाल 2021 से रूस के मॉस्को में भारतीय दूतावास में सुरक्षा सहायक है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, एटीएस को खुफिया जानकारी मिल रही थी कि आईएसआई के हैंडलर कुछ लोगों के माध्यम से भारतीय सेना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को धन का लालच दे रहे हैं। एटीएस ने जांच में पाया कि सतेंद्र सिवाल आईएसआई संचालकों के नेटवर्क के साथ भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था। वह रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की गोपनीय जानकारी प्रदान कर रहा था। बयान के अनुसार, सिवाल को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ बुलाया गया, जहां पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय संबंधित जांच अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

Advertisement
Show comments