Spreading Rumours: अदाणी से नहीं मिले स्टालिन, अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी: बालाजी
Stalin did not meet Adani, legal action will be taken against those spreading rumours: Balaji
चेन्नई, 6 दिसंबर (भाषा)
Spreading Rumours: तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उद्योगपति गौतम अदाणी से मुलाकात नहीं की और ना ही अदाणी समूह के साथ कोई करार किया है।
बालाजी ने इस बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार ने कोई अनुबंध नहीं किया था और केवल 7.01 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने से संबंधित एक मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उन्होंने 2015 में अन्नाद्रमुक की सरकार के दौरान रामनाथपुरम जिले में कंपनी के 648 मेगावाट के सौर संयंत्र से बिजली खरीदने के लिए 25 साल की अवधि के लिए किए गए समझौते का जिक्र किया।
बालाजी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह समझ में आता है कि आधे-अधूरे राजनेता अन्नाद्रमुक सरकार के बिजली खरीद निर्णय को द्रमुक सरकार के बिजली खरीद निर्णय के रूप में चित्रित करने का प्रयास करते हैं, मानो उन्हें उच्चतम न्यायालय के मामले की जानकारी नहीं हो। उनमें अदाणी कंपनी या अन्नाद्रमुक की आलोचना करने का साहस नहीं है।''
मंत्री ने बयान में दोहराया, ‘‘द्रमुक सरकार के दौरान अदाणी समूह के साथ कोई समझौता नहीं किया गया था और मुख्यमंत्री ने उद्योगपति से मुलाकात नहीं की, जैसा कि झूठा दावा किया गया है।''
बालाजी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए अभियान चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'' उन्होंने विपक्षी दलों और मीडिया की इस दावे के लिए निंदा की कि स्टालिन ने अदाणी से मुलाकात की और उच्च कीमत पर सौर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।