मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

SpiceJet : त्योहारों पर हवाई किरायों पर ‘कड़ी नजर' रख रहा DGCA, अतिरिक्त उड़ानें होंगी संचालित

त्योहारी सीजन और बढ़ती मांग के दौरान घरेलू हवाई किराए में वृद्धि होती है
Advertisement

SpiceJet : विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) त्योहारों के मौसम में हवाई किरायों और उड़ान क्षमताओं पर ‘‘कड़ी नजर'' रख रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई टिकटों की कीमतों में कोई भारी बढ़ोतरी न हो।

त्योहारी सीजन और बढ़ती मांग के दौरान घरेलू हवाई किराए में वृद्धि होती है विशेष रूप से उन मार्गों में जिधर के लिए अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। हालांकि हवाई किराये को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है, लेकिन डीजीसीए को हवाई टिकट की कीमतों पर नजर रखने तथा कीमतों में वृद्धि होने पर उचित कदम उठाने का अधिकार है।

Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि डीजीसीए ने त्योहारी सीजन में होने वाली भीड़ से पहले हवाई किराए की समीक्षा की है और विमानन कंपनियों से अधिक मांग को पूरा करने के लिए उड़ान क्षमता बढ़ाने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि डीजीसीए त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए विमानन कंपनियों के किराए और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी नजर रखेगा। इंडिगो, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी।

इंडिगो 42 सेक्टरों में लगभग 730 अतिरिक्त सेवाएं संचालित करेगी जबकि एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस 20 सेक्टरों में लगभग 486 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। स्पाइसजेट 38 सेक्टरों में लगभग 546 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी। हालांकि विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया कि इन अतिरिक्त उड़ानों का संचालन कब से और कब तक होगा।

Advertisement
Tags :
Aviation Regulators Directorate General of Civil AviationDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDGCAHindi Newslatest newsSpiceJetदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments