Kainchi Dham: कैंची धाम मेले के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी, लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारी
चंडीगढ़, 14 जून (वेब डेस्क)
Kainchi Dham: विश्वविख्यात नीम करौली बाबा के कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस कल रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। अनुमान है कि लाखों भक्त इस पावन अवसर पर बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचेंगे।
बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्लान शनिवार से प्रभावी हो गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें और बिना अनुमति के निर्धारित मार्गों से वाहनों का संचालन न करें। साथ ही कैंची धाम की ओर जाने वाले सभी वाहनों की पार्किंग और मूवमेंट के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित किए गए हैं।
पुलिस और प्रशासन की ओर से स्वयंसेवकों, मेडिकल स्टाफ, और आपदा प्रबंधन टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।
शटल सेवा
1- नैनीबैंण्ड-2 नैनीताल रोड भवाली व सैनिटोरियम पार्किंग भवाली
2- पेट्रोल पम्प भवाली
3- ब्लॉक पार्किंग भीमताल
4- खैरना
5- डॉट चौराहा नैनीताल
6- प्रस्तावित आई0एस0बी0टी0 पार्किंग, गौलापार हल्द्वानी
7- रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी
8- रेलवे स्टेशन काठगोदाम
चौपहिया वाहन पार्किंग स्थल
1- पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किमी0 अल्मोड़ा मार्ग की ओर
2- भवाली चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग
3- नैनीबैण्ड-2 नैनीताल रोड
4- सैनेटोरियम भवाली, अर्द्धनिर्मित रातीघाट मार्ग
5- फरसौली परिवहन निगम पार्किंग
6- रामलीला मैदान भवाली
7- विकास भवन भीमताल पार्किंग
ट्रैफिक प्लानः रात्रि 24.00 बजे तक
- समस्त बड़े वाहनों का आवगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंची धाम को जाने वाले समस्त दुपहिया वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढूंगी, बाईपास तिराहा विकास भवन पार्किंग एवं डॉट चौराहा नैनीताल, मस्जिद तिराहा भवाली से प्रतिबन्धित किया जायेगा।
- केमू/रोडवेज बसों, राषन, फल, सब्जी व अन्य आवश्यक सेवा वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया ज्योलीकोट नं0-01 बैण्ड की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जायेगा।
- नैनीताल की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जायेगा।
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया भीमताल की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को विकास भवन पार्किंग में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जायेगा।
- अल्मोड़ा की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खैरना में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जायेगा।
- ज्योलीकोट की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे/टैक्सी वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से नैनीबैण्ड-2 से नैनीबैण्ड-1 से खुटानी बैण्ड से मुक्तेश्वर, होते हुए क्वारब की ओर भेजा जायेगा।
- भीमताल की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट/टैक्सी वाहनों को खुटानी बैण्ड से मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जायेगा।
- अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की ओर से हल्द्वानी/मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे/टैक्सी वाहनों को को क्वारब से डायवर्ट कर नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी बैण्ड से भीमताल से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
- रानीखेत की ओर से हल्द्वानी/मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे/टैक्सी वाहनों को खैरना से क्वारब, नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी बैण्ड से भीमताल से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।