मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kainchi Dham: कैंची धाम मेले के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान जारी, लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारी

चंडीगढ़, 14 जून (वेब डेस्क) Kainchi Dham: विश्वविख्यात नीम करौली बाबा के कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस कल रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या...
नीम करौली बाबा की दिव्य साधना स्थली।
Advertisement

चंडीगढ़, 14 जून (वेब डेस्क)

Kainchi Dham: विश्वविख्यात नीम करौली बाबा के कैंची धाम मंदिर का स्थापना दिवस कल रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। अनुमान है कि लाखों भक्त इस पावन अवसर पर बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचेंगे।

Advertisement

बढ़ती भीड़ और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह प्लान शनिवार से प्रभावी हो गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें और बिना अनुमति के निर्धारित मार्गों से वाहनों का संचालन न करें। साथ ही कैंची धाम की ओर जाने वाले सभी वाहनों की पार्किंग और मूवमेंट के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित किए गए हैं।

पुलिस और प्रशासन की ओर से स्वयंसेवकों, मेडिकल स्टाफ, और आपदा प्रबंधन टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

शटल सेवा

1- नैनीबैंण्ड-2 नैनीताल रोड भवाली व सैनिटोरियम पार्किंग भवाली

2- पेट्रोल पम्प भवाली

3- ब्लॉक पार्किंग भीमताल

4- खैरना

5- डॉट चौराहा नैनीताल

6- प्रस्तावित आई0एस0बी0टी0 पार्किंग, गौलापार हल्द्वानी

7- रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी

8- रेलवे स्टेशन काठगोदाम

चौपहिया वाहन पार्किंग स्थल

1- पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किमी0 अल्मोड़ा मार्ग की ओर

2- भवाली चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग

3- नैनीबैण्ड-2 नैनीताल रोड

4- सैनेटोरियम भवाली, अर्द्धनिर्मित रातीघाट मार्ग

5- फरसौली परिवहन निगम पार्किंग

6- रामलीला मैदान भवाली

7- विकास भवन भीमताल पार्किंग

ट्रैफिक प्लानः रात्रि 24.00 बजे तक

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKainchi DhamKainchi Dham Foundation DayUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारकैंची धामकैंची धाम स्थापना दिवसहिंदी समाचार