सपा MLA ने कांवड़ यात्रा में जाने वालों को करार दिया अनपढ़, मंत्री ने बताया आस्था का विषय
उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने शनिवार को दावा किया कि कांवड़ यात्रा में किसी बड़े नेता या उद्योगपति के परिवार के लोग नहीं बल्कि गांव के अनपढ़ और अंधविश्वास में फंसे लोग जाते हैं।
सपा विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मामले को आस्था का विषय बताया और कहा कि शिव भक्त बनने के लिए पढ़ाई-लिखाई की जरूरत नहीं होती। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद रिजवी ने जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में गांव के अनपढ़ और अन्धविश्वास में फंसे लोग जाते हैं।
विधायक ने सवाल उठाया कि कावड़ यात्रा में फूल बरसाए जा रहे हैं। कोई बताए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) का बेटा, अमित शाह का बेटा, अनिल अंबानी का बेटा या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसी सांसद और विधायक का बेटा कावड़ यात्रा में क्यों नहीं गया।
राज्य मंत्री और बलिया नगर क्षेत्र से भाजपा विधायक दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह आस्था का विषय है। करोड़ों लोग शिव भक्त हैं और शिव भक्त बनने के लिए पढ़ाई लिखाई की जरूरत नहीं होती है। लोग 120 किलोमीटर पैदल चलकर जल लेकर आते हैं और शिव जी पर चढ़ाते हैं। शिव जी तो सबके देवता हैं, इसके लिए पढ़ाई की जरूरत नहीं है।