मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोदी और शाह के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल के मामले में सपा नेता गिरफ्तार

बलिया, 22 दिसंबर (एजेंसी)बलिया जिले की भीमपुरा थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करने और पुतला दहन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता समेत 12...
Advertisement
बलिया, 22 दिसंबर (एजेंसी)बलिया जिले की भीमपुरा थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करने और पुतला दहन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता समेत 12 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भीमपुरा थाना में पुलिस उप निरीक्षक वरुण कुमार राकेश की तहरीर पर शनिवार की रात सपा नेता फतेह बहादुर यादव समेत 12 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों को खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोकसेवक के कार्य में बलपूर्वक बाधा डालना), 285 (सार्वजनिक मार्गों पर अवरोध पैदा करना), 287 (आग या दहनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 292 (सार्वजनिक उपद्रव) और 352 (किसी व्यक्ति का अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Advertisement

राकेश ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि 20 दिसंबर की दोपहर सिकरिया नहर पुलिया के निकट आरोपियों ने मोदी और शाह के विरुद्ध अपशब्दों का उपयोग करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई, जिसकी वजह से सड़क जाम हो गयी। भीमपुरा थाना के प्रभारी मदन लाल पटेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रविवार को यादव को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

Advertisement
Show comments