दक्षिणी अभिनेता मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध मलयाली अभिनेता मोहनलाल को शीर्ष सिनेमा सम्मान ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023’ से सम्मानित करने की शनिवार को घोषणा की जिन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में भी अभिनय किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने...
Advertisement
केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध मलयाली अभिनेता मोहनलाल को शीर्ष सिनेमा सम्मान ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023’ से सम्मानित करने की शनिवार को घोषणा की जिन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में भी अभिनय किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिग्गज अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इसने कहा कि 65 वर्षीय अभिनेता को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 23 सितंबर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।’
Advertisement
Advertisement
×