सोरेन की ईडी हिरासत 5 दिन बढ़ी
रांची, 7 फरवरी (एजेंसी) रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत बुधवार को पांच दिन के लिए बढ़ा दी। महाधिवक्ता राजीव...
Advertisement
रांची, 7 फरवरी (एजेंसी)
रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत बुधवार को पांच दिन के लिए बढ़ा दी। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने सात दिन हिरासत का अनुरोध किया था, जिसका हमने पुरजोर विरोध किया। सोरेन को धनशोधन मामले में ईडी द्वारा सात घंटे की पूछताछ के बाद 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया था। सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

