Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sonu Sood Wife Accident : 'दुआओं में बड़ी ताकत होती है'... सोनू सूद ने दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट, कहा- आपके सहयोग की सराहना करता हूं

सोनू की पत्नी सोमवार को एक दुर्घटना में घायल हो गई थीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 26 मार्च (भाषा)

अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि दुर्घटना में घायल उनकी पत्नी सोनाली सूद अब स्वस्थ हो रही हैं। उन्होंने सोनाली के स्वस्थ होने की कामना करने वाले संदेशों के लिए प्रशंसकों का आभार जताया। सोनू की पत्नी सोमवार को एक दुर्घटना में घायल हो गई थीं।

Advertisement

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर सोनू (51) ने एक पोस्ट में लिखा कि दुआओं में बड़ी ताकत होती है। हमने इसे एक बार फिर महसूस किया। प्रार्थनाओं और हार्दिक संदेशों के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम वास्तव में आपके सहयोग की सराहना करते हैं। सोनाली और परिवार के अन्य दो सदस्य ठीक हो रहे हैं। आपके प्यार और स्नेह के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब सोनाली अपने दो रिश्तेदारों के साथ सोमवार को नागपुर हवाई अड्डे से बायरमजी टाउन जा रही थीं। नागपुर के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोनाली अपनी बहन और भांजे के साथ जिस कार में यात्रा कर रही थीं, वह सोनेगांव के पास वर्धा रोड वायाडक्ट पुल पर एक ट्रक के पीछे जा टकराई।

घटना के बाद उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनके भांजे को छुट्टी दे दी गई, जबकि सोनाली और उनकी बहन को निगरानी में रखा गया है।

Advertisement
×