Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sonu Sood : जब सोनू सूद ने ठुकराया CM और डिप्टी CM पद का ऑफर, कहा - पैसे और पॉवर का लालच नहीं...

जब सोनू सूद ने ठुकराया CM और डिप्टी CM पद का ऑफर, कहा - पैसे और पॉवर का लालच नहीं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Sonu Sood : साल 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों और अन्य ज़रूरतमंदों के लिए मसीहा बन गए सोनू सूद आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें राजनीति में शामिल होने के लिए कई हाई-प्रोफाइल ऑफर दिए गए लेकिन वो पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोनू ने खुलासा किया कि उन्हें राजनीतिक भूमिकाओं के लिए संपर्क किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव भी शामिल हैं।

Advertisement

जब सोनू सूद को ऑफर हुआ सीएम का पद

उन्होंने कहा, "मुझे मुख्यमंत्री का पद भी ऑफर किया गया है। जब मैंने मना कर दिया, तो उन्होंने कहा, 'तो फिर उपमुख्यमंत्री बन जाओ।' ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे जिन्होंने मुझे राज्यसभा की सीट भी ऑफर की।" "उन्होंने मुझसे कहा, 'राज्यसभा की सदस्यता ले लो। हमारे साथ जुड़ जाओ; तुम्हें राजनीति में किसी चीज़ के लिए लड़ने की ज़रूरत नहीं है।' यह एक रोमांचक दौर होता है जब ऐसे शक्तिशाली लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा “जब आप लोकप्रियता हासिल करना शुरू करते हैं तो आप जीवन में आगे बढ़ना शुरू करते हैं। लेकिन ऊंचाई पर, ऑक्सीजन का स्तर कम होता है। हम ऊपर उठना चाहते हैं, लेकिन आप वहाँ कितने समय तक टिके रह सकते हैं, यह महत्वपूर्ण है। किसी ने मुझसे कहा, 'बड़े लोग आपको सीएम या डिप्टी सीएम जैसे पद दे रहे हैं, और आप स्वीकार नहीं कर रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि आपके काम में कितने बड़े अभिनेता इसे हासिल करने का सपना भी नहीं देख सकते और आप मना कर रहे हैं?"

नहीं खोना चाहते थे आजादी

हालांकि, सोनू ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति से दूर रहने का उनका फैसला उनके मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा, “लोग राजनीति में दो कारणों से शामिल होते हैं.. पैसा कमाने के लिए या सत्ता हासिल करने के लिए। मुझे दोनों में से किसी में भी दिलचस्पी नहीं है। अगर बात लोगों की मदद करने की है तो मैं पहले से ही ऐसा कर रहा हूं। अभी, मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। अगर मैं किसी की मदद करना चाहता हूं, चाहे उसकी जाति, भाषा या धर्म कुछ भी हो, मैं खुद ही करता हूं। कल, मैं किसी और के प्रति जवाबदेह हो सकता हूं और यह मुझे डराता है। मुझे अपनी आजादी खोने का डर है।”

राजनीतिक पदों के साथ मिलने वाले विशेषाधिकारों को स्वीकार करते हुए सोनू ने कहा, "मुझे उच्च सुरक्षा, दिल्ली में एक घर और एक महत्वपूर्ण पद मिलेगा। किसी ने मुझसे कहा कि मेरे पास सरकारी मुहर वाला एक लेटरहेड होगा, जिसमें बहुत शक्ति होती है। मैंने कहा, ‘यह बहुत अच्छा लगता है, और मुझे यह सुनना अच्छा लगता है लेकिन मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं।’ शायद कुछ सालों बाद, मैं अलग महसूस करूं। कौन जानता है?"

सोनू सूद को है सिनेमा से प्यार

उन्होंने कहा कि वह सिनेमा स बहुत प्यार करते हैं और एक अभिनेता व निर्माता के तौर पर बहुत खुश हैं। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म फतेह की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं, जो गेंम चेंजर के साथ क्लैश हो रही है। बात अगर उनके सेवा भाव की करे तो राष्ट्रीय नायक बने सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान देश और विदेश में फंसे लोगों की मदद करने के लिए बहुत कुछ किया। यहां तक कि उन्होंने मदद करने के लिए अपनी संपत्ति भी गिरवी रख दी थी। आज भी वह अपने लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

Advertisement
×