मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sonu Nigam Controversary : 'एक ही चीज मिली हेयरबैंड'... सोनू निगम ने पत्थर-बोतलें फेंके जाने की खबरों पर दिया ये रिएक्शन

सोनू निगम ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ‘इंजीफेस्ट 2025' में दी थी प्रस्तुति
Advertisement

नई दिल्ली, 26 मार्च (भाषा)

गायक सोनू निगम ने डीटीयू में आयोजित संगीत समारोह में मंच पर पत्थर और बोतलें फेंके जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोनू निगम (51) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ‘इंजीफेस्ट 2025' में प्रस्तुति दी थी।

Advertisement

‘कल हो ना हो', ‘सूरज हुआ मद्धम' और ‘सोनियो' जैसे गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले सोनू निगम ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों की आलोचना की। सोनू ने अपने संगीत समारोह की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि किसी ने मंच पर ‘वेप' फेंक दिया था, जिसके बाद कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था।

डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई, जैसा कि मीडिया की कुछ खबरों में बताया जा रहा है। सोनू ने कहा कि स्टेज पर किसी ने वेप (ई-सिगरेट) फेंका था, जो शुभांकर के सीने पर लगा और तुरंत मुझे इसके बारे में बताया गया।

एक ही चीज मिली और वह थी हेयरबैंड

मैंने कार्यक्रम रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से आग्रह किया व उन्हें हिदायत दी कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ, तो कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ेगा। उन्होंने मजाक में कहा कि मंच पर केवल एक ही चीज मिली और वह थी हेयरबैंड।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi Technological UniversityEngifest 2025Hindi Newslatest newsMusic FestivalSinger Sonu Nigamदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज