Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रायबरेली में सोनिया बोलीं- अपना बेटा आपको सौंप रही हूं

रायबरेली, 17 मई (एजेंसी) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल लोगों को निराश नहीं करेंगे। यहां रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार और अपने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रायबरेली में शुक्रवार काे एक जनसभा को संबोिधत करतीं सोनिया गांधी। साथ हैं राहुल और प्रियंका । - प्रेट्र
Advertisement

रायबरेली, 17 मई (एजेंसी)

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली की जनता से कहा कि वह उन्हें अपना बेटा सौंप रही हैं और राहुल लोगों को निराश नहीं करेंगे। यहां रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार और अपने बेटे राहुल गांधी के समर्थन में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है।’ उन्होंने कहा कि गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है। अपनी सास और रायबरेली से सांसद रहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संस्मरणों को सुनाते हुए सोनिया ने कहा, ‘इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था। मैंने राहुल व प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी- सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्‍हारी जड़ें और परंपरा बहुत मजबूत है।’ सभा को कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी संबोधित किया। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

Advertisement

Advertisement
×