Sonia-Rahul Mauritius Visit : मॉरीशस में बंधी दोस्ती की नई डोर, सोनिया और राहुल ने पीएम नवीनचंद्र से की अहम मुलाकात
Sonia-Rahul Mauritius Visit : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और भारत व मॉरीशस को एक सूत्र में पिरोने वाली ‘‘स्थायी मित्रता'' पर चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति और गहरी होती साझेदारी पर चर्चा हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर कहा, ‘‘हमने उस गहरी और स्थायी मित्रता के बारे में बात की जो हमारे दोनों देशों और लोगों को जोड़ती है।''
रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनकी मेजबानी की थी। अपने भारत प्रवास के दौरान रामगुलाम ने मुंबई, वाराणसी, अयोध्या, तिरुपति और नई दिल्ली का दौरा किया।