मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IPS पूरन कुमार की पत्नी को सोनिया गांधी ने भेजा शोक संदेश, कहा- न्याय की इस डगर में आपके साथ

IPS suicide case: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी को शोक संदेश भेजकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि आज भी हुक्मरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त...
Advertisement

IPS suicide case: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी को शोक संदेश भेजकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि आज भी हुक्मरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त पक्षपातपूर्ण रवैया बड़े से बड़े अधिकारी को भी सामाजिक न्याय की कसौटी से वंचित रखता है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी पूरन कुमार ने बीते मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी और उन्होंने एक ‘सुसाइड नोट' छोड़ा था। गांधी ने कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार को 10 अक्टूबर को भेजे पत्र में लिखा, "आपके पति व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री वाई. पूरण कुमार के देहांत की खबर स्तब्ध करने वाली भी है और मन को व्यथित करने वाली भी। अपार मुश्किल की इस घड़ी में मेरी ओर से आपके अलावा पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में ‘घिरे’ रोहतक SP बदले गए

उन्होंने कहा कि कुमार का देहावसान यह याद दिलाता रहेगा कि आज भी हुक्मरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त पक्षपातपूर्ण रवैया बड़े से बड़े अधिकारी को भी सामाजिक न्याय की कसौटी से वंचित रखता है।

यह भी पढ़ें: पोस्टमॉर्टम में इतनी जल्दबाजी क्यों… दिवंगत IPS वाई. पूरन कुमार की IAS पत्नी ने चंडीगढ़ पुलिस पर उठाए गंभीर सवाल

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, " न्याय की इस डगर पर मैं और करोड़ों देशवासी आपके साथ खड़े हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "मैं कामना करती हूं कि इस कठिन परिस्थिति में ईश्वर आपको धैर्य, साहस और संबल प्रदान करें।"

Advertisement
Tags :
Haryana IPS suicide caseharyana newsHindi NewsIPS Y Puran SinghSonia Gandhiआईपीएस वाई पूरन सिंहसोनिया गांधीहरियाणा IPS सुसाइड केसहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments