सोनिया गांधी को उच्च रक्तचाप की शिकायत, जांच के बाद छराबड़ा लौटीं
शिमला, 7 जून (हप्र) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को शनिवार को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान...
Advertisement
शिमला, 7 जून (हप्र)
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को शनिवार को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ शिमला की निजी यात्रा पर आईं 78 वर्षीय सोनिया गांधी ने अस्पताल में कुछ जांच कराईं और बाद में वापस अपने निजी आवास छराबड़ा चली गईं। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद सोनिया को अस्पताल ले जाया गया। यह एक नियमित जांच थी और अब वह घर वापस चली गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी कुछ जांच कराईं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ शिमला की निजी यात्रा पर पहुंची थीं। वह शिमला के छराबड़ा में प्रियंका के घर में ठहरी हुई हैं।
Advertisement
Advertisement
×