मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Legal Battle सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर सोनम वांगचुक का मामला : पत्नी ने की रिहाई की अपील

Sonam Wangchuk जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी गीताांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अंगमो ने न केवल उनके खिलाफ लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को चुनौती दी है, बल्कि उनकी...
Advertisement

Sonam Wangchuk जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी गीताांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अंगमो ने न केवल उनके खिलाफ लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को चुनौती दी है, बल्कि उनकी तत्काल रिहाई की मांग भी की है।

वांगचुक को 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था, जब लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वर्तमान में वांगचुक राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं।

Advertisement

अंगमो ने अपनी याचिका में कहा है कि गिरफ्तारी के आदेश की प्रति उन्हें अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जो कानूनन अनिवार्य है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के बाद से अब तक उन्हें अपने पति से संपर्क करने या मिलने का अवसर नहीं दिया गया है।

इस बीच, लद्दाख प्रशासन ने वांगचुक पर ‘विच हंट’ या ‘स्मोकस्क्रीन ऑपरेशन’ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है।

 

Advertisement
Tags :
arrestLadakhSonam WangchukSupreme Courtगिरफ्तारीलद्दाखसुप्रीम कोर्टसोनम वांगचुक
Show comments