Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sonam Wangchuk Arrested : वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी गीतांजलि ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन्हें बेवजह क्यों बनाया जा रहा अपराधी?

वांगचुक के साथ बिना किसी कारण ‘अपराधी' जैसा व्यवहार किया गया: उनकी पत्नी गीतांजलि

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Sonam Wangchuk Arrested : जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने आरोप लगाया कि उनके पति के साथ बिना किसी कारण एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया। लद्दाख को राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर लेह में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद, सोनम को उनके गांव उल्याकटोपो से गिरफ्तार किया गया।

हिंसक विरोध प्रदर्शन में चार लोग मारे गए थे और 59 अन्य घायल हो गए। जलवायु कार्यकर्ता को शुक्रवार को लद्दाख के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस डी सिंह जामवाल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने गिरफ्तार किया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार की हिंसा का कारण रहे ‘‘भड़काऊ बयानों'' के लिए वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, जलवायु कार्यकर्ता ने इस आरोप से इनकार किया है।

Advertisement

एचआईएएल (हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख) की सह-संस्थापक अंगमो ने अपने पति को हिरासत में लिये जाने की कड़ी निंदा की और सरकार पर उनकी छवि खराब करने के लिए ‘‘झूठे विमर्श'' फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर में ‘‘पुलिस ने तोड़फोड़ की'' और वांगचुक को गलत तरीके से ‘‘राष्ट्र-विरोधी'' के रूप में चित्रित किया जा रहा है। अंगमो ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘यह लोकतंत्र का सबसे बुरा रूप है... बिना किसी सुनवाई के, बिना किसी कारण के, उन्होंने उन्हें (सोनम वांगचुक को) एक अपराधी की तरह पकड़ा।''

उन्होंने सरकार पर जानबूझकर उनके पति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को किसी ऐसे व्यक्ति की छवि खराब करने के लिए इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए जो पिछले पांच सालों से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहा है, जिसने राष्ट्रीय गौरव में किसी और से अधिक योगदान दिया है, चाहे वह रोलेक्स पुरस्कारों के माध्यम से हो या, कृषि और पर्यावरण, यूएनडीपी और हर जगह उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के माध्यम से, जैसा कि आप जानते हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बुद्धिजीवियों और नवप्रवर्तकों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है, तो विश्वगुरु बनने का सपना एक मजाक बनकर रह जाएगा।'' अंगमो ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की भी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘कृपया उनसे कहिए कि वे खुद को हिंदू न कहें... क्योंकि हिंदुत्व की बुनियाद ही सत्य है।'' खुद को एक धर्मनिष्ठ हिंदू बताते हुए, वांगचुक की पत्नी ने भाजपा के सिद्धांतों पर सवाल उठाया और कहा, ‘‘वे किसी भी तरह से हिंदू नहीं हैं। भाजपा हिंदू नहीं है क्योंकि इसकी नींव झूठ पर है।''

उन्होंने कहा, ‘‘...मैं वेद और वेदांत की शिक्षिका और छात्रा हूं और यह, वह भारत नहीं है जिसका श्री अरविंदो ने सपना देखा था और यह, वह हिंदू धर्म नहीं है जिसकी वेद और वेदांत में चर्चा है।'' अंगमो ने केंद्र सरकार के किसी भी व्यक्ति को अपने पति पर लगे आरोपों, जिनमें विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) और सीबीआई जांच से जुड़े मुद्दे शामिल हैं, पर प्राइम टाइम टीवी पर ‘लाइव' बहस में शामिल होने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वे प्राइम टाइम पर आकर मेरे साथ सभी आरोपों पर आमने-सामने बहस करें।'' जलवायु कार्यकर्ता के खिलाफ लगाए गए विशिष्ट आरोप अभी अस्पष्ट हैं।

Advertisement
×