सोनम ने मंदिर के नाम पर संबंध न बनाने के लिए पति को किया था राजी
शिलांग/इंदौर, 11 जून (एजेंसी)
मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी को उसकी पत्नी सोनम ने इस बात पर राजी कर लिया था कि वह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ही उससे शारीरिक संबंध बनाएगी। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनम ने अपने पति राजा को इस बात के लिए राजी किया कि शारीरिक संबंधों के जरिए शादी को परिपूर्ण करने से पहले उन्हें कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करनी चाहिए। गौर हो कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। वे दोनों 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंग्रियात गांव में एक होमस्टे से बाहर जाने के कुछ ही घंटों बाद लापता हो गए थे। बाद में राजा का शव दो जून को मेघालय में वेइसाडोंग जलप्रपात के निकट एक घाटी में मिला था। वहीं, सोनम की तलाश जारी रही, जो 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और आत्मसमर्पण कर दिया, क्योंकि पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह और राजा की हत्या के लिए उसके द्वारा भाड़े पर लिए गए तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था।
प्लान बी... तो सोनम खाई में मार देती धक्क ा
बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने पति राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बी भी तैयार कर रखा था। हत्याकांड से जुड़े चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कहा जा रहा था कि आरोपी यदि राजा को नहीं मार पाते तो सेल्फी लेने के बहाने सोनम राजा को खाई में धक्का देकर मार देती।
राजा की मां से लिपटकर रोया सोनम का भाई
हत्याकांड की प्रमुख आरोपी और उनकी पत्नी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को राजा के घर गया और उनकी मां से लिपटकर खूब रोया। उसने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। वह अचानक राजा रघुवंशी के घर पहुंचे और राजा की मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बहन सोनम ने अपना जुर्म कबूल किया है या नहीं। मेरी सोनम से केवल दो मिनट की मुलाकात हुई, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। मेरी उससे ज्यादा बात नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बहन इस मामले में दोषी है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।