ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sonakshi Sinha Reaction : मुकेश खन्ना ने रामायण का ज्ञान नहीं होने पर की थी सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Sonakshi Sinha Reaction : सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना की ‘अप्रिय' टिप्पणी पर किया पलटवार
Advertisement

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा)

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी परवरिश और परिवार के खिलाफ ‘अप्रिय बयान' देने के लिए अभिनेता मुकेश खन्ना की आलोचना की है। खन्ना ने रामायण का कथित तौर पर ज्ञान नहीं होने पर सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना की थी।

Advertisement

सोनाक्षी ने अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 2019 सत्र में हिस्सा लिया था। उस दौरान हिंदू महाकाव्य के बारे में एक सवाल का गलत जवाब दिया था। खन्ना ने उस समय अभिनेत्री की आलोचना की थी और हाल में आरजे (रेडियो जॉकी) सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक साक्षात्कार में उस घटना को याद किया था।

सोनाक्षी (37) ने अपनी प्रतिक्रिया में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 66 वर्षीय खन्ना को संबोधित करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ मान्यवर, मुकेश खन्ना जी... मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दिया था।'' अभिनेत्री ने कहा कि वह उनकी और परिवार की कीमत पर इस मामले को सुर्खियां बनाने के लिए न उठाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘... अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि इन्हीं संस्कारों के चलते ही मैंने, आपके द्वारा मेरे पालन पोषण के बारे में अरूचिकर बयान दिए जाने के बावजूद, इतने सम्मानपूर्वक यह बात कही है।'' वह ‘केबीसी' में ‘घबरा' गई थी, लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि खन्ना भगवान राम द्वारा सिखाए गए ‘क्षमा करने और भूलने' के पाठ को कैसे भूल सकते हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘यदि भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, यदि वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं... यदि वह युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से उसके मुकाबले में आप इस अत्यंत छोटी सी बात को भी माफ कर सकते हैं... मुझे आपकी माफी की आवश्यकता नहीं है।''

मुकेश खन्ना ने दिया था ये बयान

खन्ना (66) ने कन्नन को दिए साक्षात्कार में सोनाक्षी के पिता, अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बेटी को रामायण नहीं पढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा, ‘‘लोग नाराज हो गए, ‘वह नहीं जानती'। मैंने कहा कि यह सोनाक्षी की गलती नहीं है; यह उसके पिता की गलती है। आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया? आपने उन्हें इतना आधुनिक क्यों बनने दिया?''

Advertisement
Tags :
actor Mukesh KhannaBollywood actress Sonakshi SinhaBollywood Newsby Amitabh BachchanDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKaun Banega CrorepatiKBClatest newsRamayanमुकेश खन्नासोनाक्षी सिन्हा