उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में RSS के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या
Murder of RSS leader's son: कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे की लाठी-डंडों और फरसे से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक फरार है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
थाना कुबेरस्थान क्षेत्रान्तर्गत सेमरा हरदो गाँव में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना के संबंध में अभियुक्तो को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । #kushinagar pic.twitter.com/dVpTk8AE4X
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) August 29, 2025
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार गांव सेमरा हरदो की है। उसने बताया कि इंद्रजीत सिंह के छोटे बेटे एवं अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) को शुक्रवार शाम किसी ने उनके खेत में पशुओं के चरने की सूचना दी। उसने बताया कि इसके बाद उत्कर्ष तुरंत खेत की ओर गए और पशुओं को चरते देख पास में झोपड़ी डालकर रह रहे परिवार से इस पर आपत्ति जताई लेकिन इस बात को लेकर बहस शुरू हुई और बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई।
थाना कुबेरस्थान क्षेत्रान्तर्गत सेमरा हरदो गाँव में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना के संबंध में अभियुक्तो को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त के संबंध में पुलिस अधीक्षक की बाईटः-👇 pic.twitter.com/QKEFYUuTtu
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) August 29, 2025
इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला कर दिया और उसका पीछा कर फरसे व लाठी-डंडों से उनके बेटे के सिर, चेहरे, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गंभीर प्रहार किए।
शिकायत में कहा गया कि हमलावरों ने उत्कर्ष की आंख फोड़ दी और कान काट डाला और जमीन पर गिर जाने के बाद भी चारों उसका गला दबाते रहे। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों आरोपी वहां मौजूद थे। पुलिस ने गंभीर हालत में उत्कर्ष को पडरौना मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि चौथा आरोपी फरार है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। सीओ ने बताया कि इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेंद्र यादव और ज्ञान यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।