ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Solan News : पेट्रोल पंप मालिक दोस्त को एक करोड़ का लगा चूना , एनएटीसी सोसायटी सुबाथू के अध्यक्ष व मैनेजर गिरफ्तार

Solan News : पेट्रोल पंप मालिक दोस्त को एक करोड़ का लगा चूना , एनएटीसी सोसायटी सुबाथू के अध्यक्ष व मैनेजर गिरफ्तार
Advertisement

सोलन, 29 जनवरी

Solan News : एनएटीसी सोसायटी सुबाथू के अध्यक्ष व मैनेजर ने आपसी मिलीभगत करके अध्यक्ष के बीमार मित्र के पेट्रोल पंप का पहले तो फर्जी पार्टनरशिप डीडबनाई फिर इसी आधारपर अपनी सोसायटी में खाता खोल कर लोन ले लिया। इसतरह से सोसायटी के अध्यक्ष ने अपने ही मित्र को एक करोड़ से अधिक का चूना लगा दिया। पुलिस ने लंबी छानबीन के बाद आखिरकार 75 वर्षीय सोसायटी अध्यक्ष और 53 वर्षीय मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सोलन के देवठी निवासी परसराम ने 15 मई 2023 को धर्मपुर पुलिस थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने दी गई शिकयत में बताया था कि सुबाथू के रडियाना में उनका शान्ति फिलिंग स्टेशन है। फिलिंग स्टेशन उन्होंने वर्ष 1995 में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड से स्वीकृती हासिल करने के उपरान्त प्रारंभ किया था, जिसमें कम्पनी नियमों के अनुसार इनका कोई सहयोगी न था।

परसराम के अनुसार वर्ष 2020 में यह बीमार हो गए थे तथा आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन रहे। इस दौरान उन्होंने सुबाथू निवासी अपनी मित्र सुशील कुमार पेट्रोल पम्प का कार्य देखने का जिम्मा सौंपा था। अपनी बीमारी के दौरान परसराम ने अपनी पीएनबी व एचडीएफसी बैंक की दो चेक बुकें सुशील कुमार को सौंप दी थीं, ताकि व्यापार में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इन चेक बुकों पर इनके हस्ताक्षर थे जो पेट्रोल पम्प पर रखी गई थी।

आरोप था कि सुशील कुमार ने इनकी बीमारी के दौरान पेट्रोल पम्प की आमदनी को इनके बैंक खातों में जमा न करवाकर अपनी को-ओपरेटिव सोसाईटी में जमा करवाना शुरू करदिया। इस सोसायटी का सुशील कुमर अध्यक्ष था। इसके अतिरिक्त सुशील कुमार ने इनकी अनुपस्थिति में अपने आप को शान्ति फिलिंग स्टेशन में इनका पार्टनर होने सम्बन्धी दस्तावेज तैयार किये। जिसमें इसने अपने आप को उपरोक्त पैट्रोल पम्प में 50 फीसदी शेयर का हिस्सेदार होना बताया।

सुशील कुमार ने इनके नाम से NATC सोसायटी सुबाथू में इनके झूठे हस्ताक्षर करके इनके नाम का खाता खोलकर लोन ले लिया। जबकि उपरोक्त लोन लेने के लिये इन्होंने कभी आवेदन ही नहीं किया था। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प की आमदनी को भी इसी खाते में डायवर्ट कर दिया। आरोप था कि इस खाते का संचालन सुशील कुमार सोसाईटी के मैनेजर अमर लाल कश्यप की मिलीभगती से करता रहा। सुशील कुमार उपरोक्त खाते से पैसों को अपने पीएनबी के बैंक खाते में ट्रान्सफर करवाता था जहां से यह एचपीसीएल को भी अरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करता था।

इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प की प्रतिदिन की आमदनी करीब दो ढाई लाख रुपए इनके कर्मचारी सुशील कुमार को दे देते थे। इसके अतिरिक्त पेट्रोल पम्प की रात की आमदनी को-ओपरेटिव सोसाईटी का कर्मचारी सुरेश कुमार ले जाकर सोसाईटी के मैनेजर के पास जमा करवा देता था, जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती थी। वर्ष 2022 में जब यह वापिस पेट्रोल पम्प पर आए तो इन्हें इनके सीए के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बैलेंस शीट के अनुसार करीब 80 लाख रुपये की नकदी की कमी पाई गई। सुशील कुमार द्वारा इनकी गैर हाजिरी में इनकी रजामन्दी के बिना इनके नाम से खाते खोलकर उनका स्वय संचालन करता रहा। को आपरेटिव सोसाईटी का मैनेजर अमर लाल भी सुशील कुमार के साथ इस षडयन्त्र में शामिल रहा।

परसराम के अनुसार कुमार द्वारा इनकी गैरहाजरी में इनके फिलिंग स्टेशन में करीब एक करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई। इस तहरीर के आधार पर धर्मपुर पुलिस थाने में केसदर्ज करके मामले की छानबीन की जाने लगी। जांच के दौरान दौरान पुलिस चौकी सुबाथू की पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में उपरोक्त सोसाईटी के रिकार्ड को कब्जे में लेकर विश्लेषण किया गया तथा सोसाईटी के ऑडिट रिपोर्ट तथा शान्ति फिलिंग स्टेशन के रिकार्ड का भी विश्लेषण किया गया।

एसपी के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी सोसाईटी का चेयरमैन सुशील कुमार ने मैनेजर अमर लाल ने आपसी मिलीभगत से शिकायतकर्ता के नाम से झूठे दस्तावेज तैयार करके इनके नाम का खाता खोलकर इनके नाम की झूठी लोन एपलीकेशन बनाकर इनके नाम से लोन ले लिया। इस प्रकार इन दोनों ने धोखाधड़ी पूर्वक शिकायतकर्ता के नाम की करीब एक करोड़ रुपये की देनदारियां खड़ी कर दी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने मंगलवार को सुबाथू के ओल्गी गांव निवासी बैंक मैनेजर 53 वर्षीय अमर लाल कश्यप व सुबाथू निवासी 75 वर्षीय सुशील कुमार गर्ग को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि मामले की आगामी जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsNATC Society Subathu president arrestedSolan NewsSolan's petrol pumpदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार