सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली जेल से रिहा
कोलकाता, 6 जून (एजेंसी) सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला वीडियो साझा करने से जुड़े मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया गया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पनोली...
Advertisement
कोलकाता, 6 जून (एजेंसी)
सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला वीडियो साझा करने से जुड़े मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया गया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पनोली की अंतरिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को मंजूर कर ली थी। अदालत ने कहा था कि पनोली (22) के खिलाफ शिकायत में किसी संज्ञेय अपराध की बात सामने नहीं आई है। कोलकाता पुलिस ने विधि छात्रा पनोली को पिछले हफ्ते हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ कोलकाता के गार्डन रीच पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था।
Advertisement
Advertisement
×