Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वीके सक्सेना मानहानि केस में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर दोषी करार

दो साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकती हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शिकायत दर्ज होने के 23 साल बाद दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता और कार्यकर्ता मेधा पाटकर को मौजूदा उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कराए गए मानहानि मामले में दोषी ठहराया।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने पाटकर के बयानों को अपमानजनक और नकारात्मक धारणाओं को भड़काने के लिए तैयार किया गया बताते हुए कार्यकर्ता को आईपीसी के तहत आपराधिक मानहानि के अपराध का दोषी ठहराया, जिसमें अधिकतम दो साल तक की साधारण कारावास या जुर्माना या सजा का प्रावधान है या दोनों संभव है।

Advertisement

सजा को लेकर दलीलें 30 मई को सुनी जाएंगी। केस के मुताबिक पाटकर ने नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) के खिलाफ विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए सक्सेना के खिलाफ एक वाद दायर किया था। सक्सेना उस समय अहमदाबाद स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज के प्रमुख थे।

सक्सेना ने भी एक टीवी चैनल पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और प्रेस को मानहानिकारक बयान जारी करने के लिए पाटकर के खिलाफ दो मामले दायर किए थे।

Advertisement
×