ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

So Long Valley : फिल्म निर्माता पर मॉडल को 'धोखा' देने का मामला दर्ज, प्रीमियर पर दोनों में हुई थी झड़प

मुनाफे में हिस्सेदारी एवं ऑन-स्क्रीन क्रेडिट देने का किया था वादा
Advertisement

So Long Valley : हिंदी फिल्म 'सो लॉन्ग वैली' के निर्माता करण सिंह के खिलाफ एक मॉडल रुचि गुज्जर से 23 लाख रुपये की कथित ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वीडियो में रुचि को शुक्रवार रात फिल्म के प्रीमियर के दौरान निर्माता करण को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रुचि की शिकायत पर वीरवार को करण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Advertisement

शिकायत में रुचि ने आरोप लगाया है कि करण सिंह ने एक टेलीविजन चैनल के लिए फिल्म परियोजना शुरू करने के नाम पर उनसे 23 लाख रुपये लिए थे। मुनाफे में हिस्सेदारी एवं ऑन-स्क्रीन क्रेडिट देने का वादा किया था। शिकायताकर्ता ने बताया कि परियोजना कभी शुरू नहीं हुई और पैसे भी वापस नहीं किए गए।

रुचि के वकील ने कहा कि अभिनेत्री पर हमला करने के लिए सिंह के खिलाफ अंबोली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सो लॉन्ग वैली एक हिंदी 'अपराध रोमांचक' फिल्म है, जिसमें त्रिधा चौधरी और विक्रम कोचर ने अभिनय किया है।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest newsModel Ruchi GujjarMovie So Long ValleyMumbai PoliceProducer Karan SinghSo Long Valleyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार