मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

HP and Kashmir Snowfall : बर्फबारी से फिर जमी पहाड़ियां, कश्मीर-हिमालय ने ओढ़ी बर्फ की चादर

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, कश्मीर में हिमपात और बारिश के कारण तापमान में बड़ी गिरावट
A view of snow covered mountains recently fresh spell of snowfall in high reaches of the state which can be seen from Shimla on Wednesday. TRIBUNE PHOTO: LALIT KUMAR
Advertisement

Himachal Weather Forecast : हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि लाहौल और स्पीति जिले के गोंधला और केलोंग में क्रमशः पांच सेंटीमीटर(सेमी) और चार सेमी. बर्फबारी हुई।

राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई और रविवार शाम से गुलेर में 42 मिमी बारिश हुई, इसके बाद नगरोटा सूरियां में 38.4 मिमी, भरवाना में 37 मिमी, डेरा गोपीपुर में 35 मिमी, पच्छाद में 34.2 मिमी, अगहर में 32.8 मिमी, नादौन में 28 मिमी और मुरारी देवी में 27 मिमी बारिश हुई। जोत, मुरारी देवी, सुंदरनगर, भुंतर, कांगड़ा, पालमपुर और शिमला में गरज के साथ बारिश हुई जबकि हमीरपुर, नारकंडा, कुफरी, बजौरा, रिकांगपिओ, ताबो और कोटखाई में 41 से 57 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

Advertisement

मौसम विभाग ने सोमवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) की ऑरेंज चेतावनी जारी की है। मंगलवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ तूफान और तेज हवाओं की पीली चेतावनी जारी की गई है।

कश्मीर में हिमपात और बारिश के कारण तापमान में बड़ी गिरावट

वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण सोमवार को घाटी में दिन के तापमान में भारी गिरावट आई। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप, गुलमर्ग के अफरवत, ज़ोजिला दर्रा, कुपवाड़ा के बंगस, गुरेज घाटी के राजदान दर्रा और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की खबर है।

श्रीनगर शहर सहित कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सोमवार को घाटी में दिन का तापमान लगभग 10 डिग्री तक गिर गया। शहर का अधिकतम तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले यह 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने घाटी में अगले 24 घंटों तक बारिश होने का अनुमान जताया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pardesh weatherHimachal Weather ForecastHimachal weather updateHindi NewsHP and Kashmir SnowfallIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain In HimachalWeather AlertWeather UpdateWinter Seasonदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज
Show comments