पाक से तस्करी, दो लोग 4.5 किलो हेराइन व 11 लाख रुपये समेत गिरफ्तार
चंडीगढ़, 13 जून (एजेंसी)पंजाब पुलिस की एक विशेष इकाई ने 4.5 किलोग्राम हेरोइन तथा 11 लाख रुपये समेत दो आरोपियों को काबू कर सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव...
Advertisement
चंडीगढ़, 13 जून (एजेंसी)पंजाब पुलिस की एक विशेष इकाई ने 4.5 किलोग्राम हेरोइन तथा 11 लाख रुपये समेत दो आरोपियों को काबू कर सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।
यादव ने शुक्रवार को ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘बॉर्डर रेंज अमृतसर के मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गुरभेज सिंह और अभिजीत सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही 4.5 किलोग्राम हेरोइन और 11 लाख रुपये बरामद किए। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गुरभेज पाकिस्तान स्थित तस्कर राणा के सीधे संपर्क में है और मादक पदार्थ की तस्करी का समन्वय करता है।
Advertisement
Advertisement