ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Slum Demolition Notice : आप का भाजपा पर बड़ा आरोप, नेता आतिशी बोलीं - दिल्ली सरकार ने गरीबों के साथ किया विश्वासघात

‘आप' ने शालीमार बाग और शाहदरा में झुग्गी-बस्तियों को ध्वस्त करने के नोटिस जारी होने का दावा किया
Advertisement

Slum Demolition Notice : आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि यहां शालीमार बाग और शाहदरा में झुग्गी-बस्तियों को ध्वस्त करने के नोटिस जारी किए गए हैं।

पार्टी ने भाजपा नीत दिल्ली सरकार पर शहर के गरीबों के साथ ‘‘विश्वासघात'' करने और चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाया। आरोपों पर भाजपा या दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Advertisement

विपक्ष की नेता आतिशी ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘भाजपा ने झुग्गीवासियों को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान' का वादा करते हुए कार्ड बांटे। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आश्वासन दिया था कि वैकल्पिक आवास के बिना किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। फिर भी, छह महीने के भीतर ही शहर भर में झुग्गियां तोड़ दी गईं। अब, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र में दो झुग्गी बस्तियों को नोटिस दिए गए हैं।''

आतिशी ने कहा कि शालीमार बाग स्थित इंदिरा कैंप और शाहदरा स्थित लालबाग के निवासियों को 15 दिनों के भीतर अपने घर खाली करने को कहा गया है, जो 1990 में आवंटन कार्ड के साथ बसे थे। उन्होंने कहा कि लालबाग की झुग्गियों को 31 जुलाई को तोड़ा जाना है। ‘आप' नेता ने कहा, ‘‘35 सालों से किसी सरकार ने इन झुग्गियों को छुआ तक नहीं। लेकिन भाजपा सरकार इन्हें बुलडोजर से गिरा रही है।''

उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों की ताकत को कम मत समझो। वे इस शहर को चलाते हैं और वे इसे रोक भी सकते हैं।'' ‘आप' नेता और शालीमार बाग से पूर्व विधायक वंदना कुमारी ने दावा किया कि नोटिस 23 जुलाई को उसी इलाके में दिया गया जहां मुख्यमंत्री गुप्ता रहती हैं।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyAAPAtishi MarlenaCM Rekha GuptaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi governmentHindi Newslatest newsShahdaraShalimar Baghslum demolition noticeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार