ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिल्ली हवाई अड्डे पर कनाडा के नागरिक से मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी बरामद

नयी दिल्ली, 9 जनवरी (एजेंसी) राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर अपने बैग में कथित तौर पर मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी ले जा रहे एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने...
Advertisement

नयी दिल्ली, 9 जनवरी (एजेंसी)

राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर अपने बैग में कथित तौर पर मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी ले जा रहे एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि सोमवार को हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर तीन पर व्यक्ति को मांट्रियल की उड़ान में सवार होने के लिए की गई सुरक्षा जांच के दौरान पकड़ा गया। सीमाशुल्क विभाग ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ तलाशी के दौरान क्रीम रंग के कपड़े में लिपटी तीखे दांतों वाली खोपड़ी मिली जोकि मगरमच्छ के बच्चे के जबड़े जैसी प्रतीत होती है। यह करीब 777 ग्राम की थी।’’ दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग ने नैदानिक ​​परीक्षण किया और पुष्टि की कि बनावट, दांतों के पैटर्न, अच्छी तरह से विकसित हड्डीदार तालू और नथुने से यह पता चलता कि यह मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी है। विभाग ने कहा कि यह खोपड़ी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची एक के तहत संरक्षित प्रजातियों में एक की है। उसने कहा कि संबंधित यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement