मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

UP के मुजफ्फरनगर में कार हादसे में हरियाणा निवासी 3 महिलाओं सहित 6 की मौत, अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे हरिद्वार

Road accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार
हादसे में क्षतिग्रस्त कार। वीडियोग्रैब एक्स अकाउंट @gaurav1307kumar
Advertisement

Road accident: मुजफ्फरनगर के तितावी क्षेत्र में बुधवार को एक कार के खड़े ट्रक से जा टकराने से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले सभी लोग हरियाणा के रहने वाले थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया कि तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक ढाबे के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहिनी (44), अंजू (30), विम्मी (35), राजेंद्र (50), शिवा (30, चालक) और पीयूष (30) के रूप में हुई है। वे सभी हरियाणा के फरीदपुर निवासी थे।

राव ने बताया कि कार पर सवार रहे लोग हरियाणा से अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। हादसे में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHaryana road accidentHindi NewsMuzaffarnagar road accidentRoad Accidentमुजफ्फरनगर सड़क हादसासड़क हादसाहरियाणा सड़क हादसाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments