मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन हरियाणा के छह अधिकारियों को किया चार्जशीट

चंडीगढ़, 6 मई (ट्रिन्यू) अवैध खनन मामले में हरियाणा के 6 अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों पर अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उसी के तहत यह...
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मई (ट्रिन्यू)

अवैध खनन मामले में हरियाणा के 6 अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों पर अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उसी के तहत यह कार्रवाई हुई। जिला नूंह के अवैध खनन से जुड़े एक पुराने मामले में सीएम ने संज्ञान लिया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नूंह के राव गांव में नवंबर-2011 से जनवरी-2025 के बीच आवंटित खनन पट्टे से अधिक खुदाई की शिकायत मिली थी। खान एवं भू-विज्ञान विभाग ने इसकी जांच की। इसमें अवैध खनन की पुष्टि हुई। जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई उनमें सहायक खनन अधिकारी आरएस ठाकरान, खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, बीडी यादव, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार-2 तथा अनिल अटवाल शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments