Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तिरुपति लड्डू मामले में SIT की जांच अस्थायी रूप से स्थगित, DGP ने बताई वजह

तिरुपति के लड्डू बनाने में पशु वसा के इस्तेमाल का है आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। फोटो स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 1 अक्टूबर (भाषा)

Tirupati Laddu Case: आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारका तिरुमाला राव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तिरुपति के लड्डू में पशु वसा के कथित मिलावट मामले की जांच अस्थायी रूप से रोक दी है, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

Advertisement

राव ने कहा कि पिछले दो दिनों में एसआईटी ने खरीद और नमूनाकरण प्रक्रियाओं की जांच की है तथा यह समझने की कोशिश की है कि लड्डुओं में मिलावट कैसे संभव है।

डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, 'सबसे पहले उन्हें (एसआईटी को) प्रक्रिया को समझना होगा, उसका अध्ययन करना होगा और सारी जानकारी लेनी होगी, लेकिन इस बीच सुप्रीम कोर्ट से एक आदेश आ गया और उसके अनुरूप हमने इसे (जांच को) रोक दिया है।'

उन्होंने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है तो इस पर अधिक बात करना उचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में तीन अक्टूबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी।

शीर्ष अदालत कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिनमें तिरुपति के लड्डू बनाने में पशु वसा के इस्तेमाल के आरोपों की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

Advertisement
×