मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोगामेड़ी हत्याकांड में एसआईटी गठित

राजस्थान में जयपुर सहित कई शहरों में प्रदर्शन
जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन करते समर्थक। -प्रेट्र
Advertisement

जयपुर, 6 दिसंबर (एजेंसी)

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए बुधवार को पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हमलावरों की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि एक आरोपी हरियाणा का और दूसरा राजस्थान का है।

Advertisement

इस हत्याकांड के विरोध में राज्य में कई जगह प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों राजमार्ग जाम कर दिया और ट्रेनें भी रोकीं। गोगामेड़ी समर्थकों द्वारा जयपुर ‘बंद’ की घोषणा के चलते सभी बाजार बंद रहे और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम रही। मानसरोवर इलाके में मेट्रो मास अस्पताल के बाहर गोगामेड़ी का शव रखकर धरना दिया गया। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस से गोगामेड़ी की हत्या के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, लेकिन राजस्थान पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की।’

आरोपी के पिता ने कहा- 9 नवंबर के बाद संपर्क नहीं

चंडीगढ़ (एजेंसी) : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी नितिन फौजी के पिता का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ। उन्होंने बुधवार को महेंद्रगढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘9 नवंबर को मेरा बेटा महेंद्रगढ़ में अपनी कार ठीक कराने के लिए गया था। उसने अपनी कार ठीक कराई, लेकिन उस दिन के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है।’ नितिन के एक सहपाठी ने कहा, ‘वह (नितिन) पढ़ाई में बहुत अच्छा था। हम स्कूल में साथ पढ़े, बाद में उसने सेना में शामिल होने का फैसला किया था। नितिन की एक साल पहले ही शादी हुई थी। पता नहीं किसने उसे बहकाया। इस मामले में उसका नाम सामने आने के बाद भी हमें विश्वास नहीं हो रहा है।’

Advertisement
Show comments