कक्षा निर्माण मामले में सिसोदिया से पूछताछ
नयी दिल्ली (एजेंसी) : सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को करीब तीन घंटे पूछताछ की। संयुक्त पुलिस आयुक्त, एसीबी, मधुर वर्मा ने एक बयान में कहा कि सिसोदिया से गवाह की मौजूदगी में सवाल पूछे गये। मामले से जुड़े विभिन्न तथ्यों और परिस्थितियों के बारे में उनके जवाब दर्ज किए गए।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर 30 अप्रैल को एसीबी द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद समन जारी किये गये थे। सिसोदिया ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित और महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश बताया।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आप नेताओं के खिलाफ 200 से अधिक झूठे मामले दर्ज करने सहित एक दशक से उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध चल रहा है। आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले 10 साल में भाजपा की ईडी, सीबीआई, आईटी (आयकर) और दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं के खिलाफ 200 से अधिक झूठे मामले दर्ज किए हैं, लेकिन आज तक एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है।’