SIR Phase 2 : निर्वाचन आयोग की बड़ी कवरेज, 9 राज्यों व तीन यूटी में पहुंचा फॉर्म वितरण
एसआईआर द्वितीय चरण : 49 करोड़ से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए
SIR Phase 2 : निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 49 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।
आयोग ने अपने दैनिक एसआईआर बुलेटिन में कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 49.73 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। दूसरे शब्दों में, 50.99 करोड़ मतदाताओं में से 97.52 प्रतिशत को आंशिक रूप से भरे हुए प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। इन राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप शामिल हैं।
इनमें से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होंगे। असम में, जहां 2026 में चुनाव होने हैं, मतदाता सूची के संशोधन की घोषणा अलग से की जाएगी। एसआईआर अभ्यास का दूसरा चरण चार नवंबर को शुरू हुआ और चार दिसंबर तक जारी रहेगा।

