मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

SIR : पश्चिम बंगाल में पुनरीक्षण प्रक्रिया के लिए अब तक 84 लाख से अधिक फॉर्म वितरित, 4 दिसंबर तक चलेगी कवायद

कल राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली
Advertisement

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत, राज्य भर में अब तक 84 लाख से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में एक महीने तक चलने वाली यह कवायद मंगलवार को शुरू हुई और 4 दिसंबर तक चलेगी।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम चार बजे तक बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा 84 लाख से अधिक गणना फॉर्म वितरित किए गए। कल राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। यदि किसी बीएलओ के विरुद्ध कोई प्रतिरोध की सूचना मिलती है, तो हम तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को जांच करने का निर्देश देते हैं। इस प्रक्रिया के तहत राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में 80,681 बीएलओ तैनात किए गए हैं। अब तक लगभग 7.66 करोड़ गणना प्रपत्र तैयार किए जा चुके हैं।

Advertisement

प्रत्येक मतदाता को इसकी दो प्रतियां मिलेंगी। एसआईआर प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के अनुसार, बीएलओ दोनों प्रतियों पर प्रतिहस्ताक्षर करेगा। अधिकारी एक भरा हुआ प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के लिए अपने पास रखेगा और दूसरा मुहर लगी पावती के साथ लौटाएगा, जिसकी भविष्य में आवश्यकता हो सकती है। पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण 23 वर्षों के अंतराल के बाद किया जा रहा है। राज्य में मतदाता सूचियों का ऐसा अंतिम पुनरीक्षण 2002 में हुआ था।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के प्रधान सचिव एसबी जोशी, उप सचिव अभिनव अग्रवाल कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में एसआईआर के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए अपने कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल पहुंचे। इस दौरे के दौरान, वे बीएलओ और निर्वाचन ऑफिसर (आरओ) के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे और राजनीतिक नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं। समीक्षा प्रक्रिया के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी तीनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ), एडीएम (चुनाव), सभी सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (एईआरओ) और सेक्टर मजिस्ट्रेटों (एसएम) से मिलेंगे। वीरवार सुबह वे अलीपुरद्वार में क्षेत्रीय दौरा करेंगे और दोपहर में कूचबिहार के लिए रवाना होंगे। अगले दिन चुनाव आयोग के अधिकारी जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के कुछ हिस्सों में अपना क्षेत्रीय दौरा जारी रखेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionElectoral RollsHindi Newslatest newsSpecial Intensive RevisionWest Bengalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments