मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

SIR महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों तक एसआईआर टालने की सिफारिश की

SIR  महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की व्यस्तता का हवाला देते हुए भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को जनवरी 2026 तक स्थगित करने की सिफारिश की है। आयोग...
Advertisement

SIR  महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की व्यस्तता का हवाला देते हुए भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को जनवरी 2026 तक स्थगित करने की सिफारिश की है। आयोग का कहना है कि चुनाव संचालन और मतदाता सूची पुनरीक्षण, दोनों कार्यों में एक ही अधिकारी तैनात हैं, जिससे दोनों प्रक्रियाओं को समानांतर चलाना संभव नहीं होगा।

एसईसी ने नौ सितंबर को भेजे गए पत्र में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने छह मई 2025 के आदेश में निर्देश दिया था कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव चार महीने के भीतर कराए जाएं, हालांकि आवश्यकता पड़ने पर समय विस्तार की अनुमति दी जा सकती है।

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में सभी 29 नगर निगमों, 247 नगर परिषदों, 147 नगर पंचायतों (जिनमें से 42 के चुनाव प्रस्तावित हैं), 34 जिला परिषदों में से 32 और 351 पंचायत समितियों में से 336 के चुनाव होने हैं। यह पूरी चुनावी प्रक्रिया जनवरी 2026 तक जारी रहने की संभावना है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने पत्र में कहा कि उप जिलाधिकारी और तहसीलदार जैसे अधिकारी स्थानीय निकाय चुनावों और विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण दोनों के लिए नियुक्त हैं, इसलिए एसआईआर कार्यक्रम को जनवरी 2026 के अंत तक टालना प्रशासनिक रूप से आवश्यक है।

आयोग ने यह भी बताया कि जिला परिषदों और पंचायत समितियों के वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

सितंबर के पहले सप्ताह में भी राज्य निर्वाचन आयोग ने एसआईआर आयोजित करने में अपनी असमर्थता जताई थी, जब भारत निर्वाचन आयोग राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा था।

 

Advertisement
Tags :
Local Body ElectionsMaharashtraState Election CommissionVoter List Revisionएसआईआरमतदाता सूचीमहाराष्ट्रराज्य निर्वाचन आयोगस्थानीय निकाय चुनाव
Show comments