Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Zubeen Garg गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में तैराकी के दौरान हुआ था निधन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारत को सौंपी गई

Zubeen Garg असम के मशहूर गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में तैराकी के दौरान निधन हो गया था। उनकी असामयिक मौत ने देश-विदेश के लाखों प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया था। शुरुआती मीडिया...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Zubeen Garg असम के मशहूर गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में तैराकी के दौरान निधन हो गया था। उनकी असामयिक मौत ने देश-विदेश के लाखों प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया था। शुरुआती मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि उनकी मृत्यु स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी, लेकिन सिंगापुर पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि हादसा तैरते समय हुआ था।

सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए थे। पुलिस ने हत्या या किसी तरह की आपराधिक साजिश की आशंका से इनकार किया। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनर की जांच से घटना की सटीक परिस्थितियों पर रोशनी डाली जा सकती है।

Advertisement

हादसे की पूरी कहानी

19 सितंबर को गर्ग करीब दर्जनभर लोगों के साथ एक निजी यॉट पर मौजूद थे। उन्होंने पहले लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगाई और तैरना शुरू किया। बाद में उन्होंने जैकेट उतार दी और दोबारा पानी में कूद गए। उसी दौरान वे बेहोश हो गए और बाहर निकालकर तुरंत सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसी दिन उनकी मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

20 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया गया था, जिसमें गर्ग को पानी में छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो छह लाख से अधिक लोगों ने देखा। पुलिस ने अपील की थी कि घटना से संबंधित कोई भी वीडियो या फोटो साझा न किए जाएं। अस्पताल द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में मौत का कारण ‘डूबना’ दर्ज किया गया था।

उत्सव हुआ रद्द

गर्ग सिंगापुर में भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने और भारत-आसियान वर्ष 2025 के तहत आयोजित ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यह आयोजन 19 से 21 सितम्बर तक प्रस्तावित था, लेकिन उनकी असामयिक मृत्यु के बाद रद्द कर दिया गया था।

असम और पूरे देश में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई थी। उन्हें ‘नॉर्थ ईस्ट का रॉकस्टार’ कहा जाता था। 52 वर्षीय गर्ग ने न सिर्फ असमिया बल्कि हिंदी और कई अन्य भाषाओं में गाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनके गीत ‘या अली’, ‘दिल तू ही बता’ और असमिया लोकधुनों ने उन्हें संगीत प्रेमियों के दिल में अमर कर दिया।

भारत में गिरफ्तारी और जांच

गर्ग की मौत के बाद असम पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। बीते सप्ताह दिल्ली से गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजन समिति के प्रमुख श्यामकानु महांता को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के अनुसार, दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का कारण बनने जैसे गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं।

Advertisement
×