Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामला : संगीतकार और गायिका गिरफ्तार, हत्या की धारा लगी

Zubeen Garg असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। गुरुवार को पुलिस ने गर्ग के संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महांता को गिरफ्तार किया। घटना के समय दोनों मौके...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की फाइल फोटो
Advertisement

Zubeen Garg असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। गुरुवार को पुलिस ने गर्ग के संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महांता को गिरफ्तार किया। घटना के समय दोनों मौके पर मौजूद थे और पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई।

इसके साथ ही अब तक कुल चार लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इससे पहले बुधवार को गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उत्सव आयोजक श्यामकानु महांता को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। धारा 103 हत्या से संबंधित है और दोषी पाए जाने पर फांसी या उम्रकैद की सजा का प्रावधान करती है।

Advertisement

विशेष डीजीपी (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है और अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच हो रही है और जल्द ही सिंगापुर से भी अहम सबूत जुटाए जाएंगे। इसके लिए एसआईटी की एक टीम वहां भेजी जाएगी।

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि सिंगापुर में किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सीधे गर्ग के परिवार को सौंपी जाएगी। वहीं, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज द्वारा किए गए दूसरे पोस्टमार्टम की विसरा रिपोर्ट केंद्रीय फॉरेंसिक लैब, दिल्ली से आने के बाद उपलब्ध होगी।

मामला क्यों गंभीर

गौरतलब है कि जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैराकी के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। वे चौथे नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रस्तुति देने पहुंचे थे, जिसका आयोजन श्यामकानु महांता और उनकी कंपनी ने किया था। इस घटना के बाद असमभर में आक्रोश फैल गया और महांता सहित आयोजकों के खिलाफ 60 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

राजनीतिक हलकों में भी हलचल

राजनीतिक हलकों में भी इस मामले ने हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि श्यामकानु महांता राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महांता के छोटे भाई हैं। अब जबकि सीआईडी जांच तेज कर रही है, पूरे राज्य की निगाहें इस मामले के नतीजे पर टिकी हैं।

Advertisement
×