मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Singapore Tour: सिंगापुर में भारतीय करते हैं विलासिता की वस्तुओं पर सबसे अधिक खर्च

Singapore Tour: सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) के आंकड़ों में हुआ खुलासा
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Singapore Tour:  भारतीय पर्यटक सिंगापुर में विलासिता की वस्तुओं पर सबसे अधिक खर्च करने वालों में से हैं।

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय पर्यटकों ने 2025 की पहली छमाही में सिंगापुर में 81.217 करोड़ सिंगापुर डॉलर खर्च किए जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.40 प्रतिशत अधिक है।

Advertisement

ऑर्केड रोड बिजनेस एसोसिएशन (ओआरबीए) के चेयरमैन मार्क शॉ ने कहा, ‘‘ भारतीय यात्री, द्वीप राष्ट्र के सबसे व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण बाजारों में से एक बने हुए हैं और वे उन पर्यटकों में शामिल हैं जो सिंगापुर में विलासितापूर्ण खर्च को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।''

ओआरबीए सिंगापुर की प्रमुख संस्था है जो ऑर्केड रोड का प्रबंधन एवं प्रचार करती है जो एक प्रमुख ‘शॉपिंग बेल्ट' है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के अलावा, चीन और इंडोनेशिया के पर्यटक भी विलासितापूर्ण खर्च में वैश्विक गिरावट के बावजूद सिंगापुर में विलासिता पर काफी खर्च कर रहे हैं।

शॉ ने कहा, ‘‘ भारतीय यात्रियों का खर्च अधिक होता है और वे औसत से अधिक यानी 6.3 दिन तक ठहरते हैं। इन लंबी यात्राओं के परिणामस्वरूप वे खुदरा, भोजन, मनोरंजन, दर्शनीय स्थलों और आवास पर अधिक खर्च करते हैं।''

एसटीबी के आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर में भारतीय पर्यटकों की संख्या साल के पहले 10 महीनों में 10 लाख तक पहुंच गई जो पिछले साल की तुलना में 2.6 प्रतिशत अधिक है। कुल मिलाकर जनवरी से अक्टूबर 2025 के दौरान सिंगापुर में 1425 लाख पर्यटक आए जो 2.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsSingapore Indian TouristsSingapore TourSingapore Travelसिंगापुर टूरसिंगापुर भारतीय पर्यटकसिंगापुर यात्राहिंदी समाचार
Show comments