मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Silver Rate Today : चांदी का चमकदार रिकॉर्ड, कीमत रिकॉर्ड 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर

पिछले कुछ दिनों में हल्की नरमी के बाद सोना की कीमतों में तेजी आई
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Silver Rate Today : निवेशकों की मजबूत मांग और सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत में तेजी आई। यह पहली बार रिकॉर्ड दो लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पर कर गई। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च डिलीवरी वाले चांदी वायदा में लगातार चौथे दिन तेजी आई।

यह 1,420 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 2,00,362 रुपये प्रति किलोग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले चार सत्रों में, चांदी सोमवार को 18,620 रुपये यानी 10.24 प्रतिशत बढ़कर 1,81,742 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस बीच, फरवरी डिलीवरी वाले सोना वायदा अनुबंध भी 2,497 रुपये बढ़कर 1,34,966 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 57.6, डॉलर यानी 1.34 प्रतिशत बढ़कर 4,370.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों में हल्की नरमी के बाद सोना की कीमतों में तेजी आई। कीमती धातु में इस तेजी को मुख्य रूप से कमजोर रुपये और निवेशकों की निरंतर मांग का समर्थन मिला। कॉमेक्स चांदी वायदा 64.74 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

ऑगमोंट में शोध प्रमुख, रेनिशा चैनानी ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा नरम मौद्रिक रुख अपनाने व वर्ष 2026 में ब्याज दर में कम कमी का संकेत देने के बावजूद सोना और चांदी आसमान छू रहे हैं। यूक्रेन शाति समझौते से जुड़ी सकारात्मक घटनाएं सर्राफा कीमतों की बढ़त को सीमित कर सकती हैं।

Advertisement
Tags :
Business NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMulti Commodity ExchangeSilver PriceSilver RateSilver Rate Todayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments