बाराबंकी में भवन तोड़ने के दौरान मिले चांदी के सिक्के
बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा इलाके में एक गलियारे के निर्माण कार्य के दौरान एक मकान को ढहाते समय 75 चांदी के सिक्के मिले, जिसके बाद मजदूरों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि सिक्कों को जब्त कर लिया गया है। उन्हें पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा। ये सिक्के बृहस्पतिवार को कस्बे में जय नारायण गुप्ता के घर की नींव से एक मिट्टी के बर्तन में मिले। घटनास्थल पर मौजूद श्रमिकों ने बताया कि खुदाई के दौरान जैसे ही सिक्के मिले, वे इसको लेकर भिड़ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर महादेवा पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने घटनास्थल से 75 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बरामद सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया। ये सिक्के महारानी विक्टोरिया और जॉर्ज पंचम के काल के बताए जा रहे हैं।