सिख रेजीमेंट को मिले अग्निवीर...
रामगढ़ (झारखंड) सिख रेजिमेंट को अग्निवीर मिल गए हैं। शनिवार को इस रेजीमेंट के अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। 'निश्चय कर अपनी जीत करूं' के आदर्श वाक्य के साथ इन जवानों ने रेजिमेंटल सेंटर में...
Advertisement
रामगढ़ (झारखंड)
सिख रेजिमेंट को अग्निवीर मिल गए हैं। शनिवार को इस रेजीमेंट के अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। 'निश्चय कर अपनी जीत करूं' के आदर्श वाक्य के साथ इन जवानों ने रेजिमेंटल सेंटर में अपना कठोर प्रशिक्षण पूरा किया है। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन, यूवाईएसएम, एवीएसएम, सैन्य सचिव और सिख रेजिमेंट के कर्नल ने अग्निवीरों को संबोधित किया। उन्होंने परेड की सराहना की। मीडिया से बातचीत करते हुए सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर शैलेश सती ने कहा कि ये अग्निवीर भारतीय सेना और सिख रेजिमेंट की गौरवशाली विरासत को कायम रखेंगे।
इनपुट एवं फोटो - एएनआई
Advertisement
×