Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पाकिस्तान में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों को मिलेगा मुफ्त Online visa

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने की घोषणा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

इस्लामाबाद, 2 नवंबर (भाषा)

Pakistan Online Visa: पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा दिया जाएगा।

Advertisement

नकवी की यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों के 44 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आई है गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मंत्री ने सिख तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नकवी ने कहा कि सरकार ने सिखों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को ऑनलाइन करके आसान बना दिया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के पासपोर्ट धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बिना किसी शुल्क के 30 मिनट के भीतर अपना वीजा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा इन देशों में रहने वाले भारतीय मूल के सिखों को भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय को और अधिक सुविधाएं प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा और इसके लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

नकवी ने युवा पीढ़ी को आकर्षित करने पर विशेष जोर देते हुए पाकिस्तान आने वाले सिख तीर्थयात्रियों की संख्या सालाना एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की इच्छा व्यक्त की। नकवी ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान सरकार ने 124 देशों के नागरिकों के लिए मुफ्त वीजा की सुविधा शुरू की है।

मुफ्त वीजा देने के पाक के फैसले का नापा ने स्वागत किया

अमेरिका के एक प्रमुख पंजाबी संगठन के नेता ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में रहने वाले सिख समुदाय के सदस्यों को 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा देने का निर्णय किया गया है। 'नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन' (नापा) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चाहल ने पाकिस्तान और भारत की सरकारों से सीमा पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए वाघा सीमा को दोबारा खोलने का आग्रह किया है।

चाहल ने एक बयान में गृह मंत्री की टिप्पणियों का हवाला देते हुए इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे वीजा आवेदन प्रक्रिया आसान हो गई है। उन्होंने पाकिस्तान और भारत सरकार से सीमा पार व्यापार के लिए वाघा सीमा को फिर से खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि यह आपसी आर्थिक विकास की दिशा में एक उचित कदम होगा।

Advertisement
×