Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sidhu Youtube Channel : नवजोत सिद्धू ने शुरू किया यू-ट्यूब चैनल, राजनीति में वापिसी पर बोले - 'समय बताएगा'

नवजोत सिंह सिद्धू ने सक्रिय राजनीति में वापसी पर कहा : ‘समय बताएगा'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नवजोत सिंह सिद्धू।-फाइल फोटो
Advertisement

अमृतसर, 30 अप्रैल (भाषा)

Sidhu Youtube Channel : क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने सक्रिय राजनीति में लौटने के सवाल पर बुधवार को कहा कि इस बारे में ‘समय बताएगा।' कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष पिछले कई महीनों से पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सिद्धू ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी प्रचार नहीं किया था।

Advertisement

सिद्धू ने बुधवार को अपना नया यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल' शुरू किया। सिद्धू ने इस अवसर पर कहा कि वह इस यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन के अनुभवों, क्रिकेट व कमेंट्री, प्रेरक वार्ता, जीवनशैली के बारे में बात करेंगे लेकिन राजनीति के बारे में बात नहीं करेंगे।

सिद्धू ने यहां यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद मीडिया से कहा कि वह अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। सिद्धू ने कहा, "मैं अपने विचार रखूंगा। इसमें मेरे जीवन के बारे में सब कुछ होगा, लेकिन राजनीति नहीं।" उन्होंने यह भी कहा कि कई नेता ऐसे हैं, जिन्होंने राजनीति को व्यवसाय के तौर पर लिया।

सिद्धू ने कहा, "मैंने लोगों के कल्याण के लिए राजनीति की। मेरे लिए यह कभी व्यवसाय नहीं रहा। चरित्र के साथ कोई समझौता नहीं किया। आप मेरे बच्चों से पूछ सकते हैं कि राजनीति से एक पैसा भी नहीं आया।" सिद्धू ने ‘इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) 2024 सत्र में बतौर कमेंटेटेर वापसी की। उन्होंने कहा कि आईपीएल और क्रिकेट कमेंट्री उनकी जिंदगी है।

सिद्धू ने कहा, "मुझे कमेंट्री में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। राजनीति वह जगह है, जहां मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली। लेकिन दोनों में फर्क यह है कि राजनीति में आप निर्भर होते हैं, लेकिन जब आप कमेंट्री करते हैं, क्रिकेट खेलते हैं और प्रेरक बातें करते हैं, तो आप ‘आत्मनिर्भर' होते हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी राजनीतिक दल का हिस्सा हैं या फिर वह कांग्रेस में बने रहेंगे, सिद्धू ने पूछा कि क्या इसका कोई सबूत देने की जरूरत है। जब उनसे पूछा गया कि वह सक्रिय राजनीति में कब लौटेंगे, तो सिद्धू ने सीधा जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा, "समय बताएगा।''

Advertisement
×