Sidhu Returns 'अर्चना को मिला कपिल का सरप्राइज़, जब मंच पर फिर से गूंजेगा 'ठोको ताली!'
"ठोको ताली!"—यह जुमला एक बार फिर गूंजने वाला है, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू The Great Indian Kapil Show में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में जारी किए गए शो के प्रोमो में सिद्धू की एंट्री की पुष्टि करते हुए लिखा—"सिद्धू वापस आ गया ओए!" और इस खबर ने फैंस की उत्सुकता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
प्रोमो में कपिल शर्मा अपनी खास अंदाज़ में अर्चना पूरण सिंह को आंखों पर पट्टी बांधते नजर आते हैं, और चुटकी लेते हुए कहते हैं—"क्योंकि अब सिद्धू भाजी आपको बोलने नहीं देंगे!" यह सुनते ही स्टूडियो में ठहाकों का तूफान आ जाता है।
अब हंसी होगी तीन गुना!
इस सीज़न की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सिद्धू और अर्चना—दोनों ही शो में बने रहेंगे। यानी अब मंच पर होगा तीन सितारों का तड़का—कपिल, अर्चना और सिद्धू।
कपिल शर्मा ने खुद कहा, "मैंने वादा किया था कि हमारा परिवार बढ़ेगा… और अब चुटकुले और हंसी दोनों ट्रिपल हो गए हैं!"
नवजोत सिंह सिद्धू इससे पहले Comedy Nights with Kapil और The Kapil Sharma Show के शुरुआती सीज़नों का चेहरा रह चुके हैं। लेकिन यह पहली बार है जब वे नेटफ्लिक्स के किसी शो का हिस्सा बनेंगे। सिद्धू ने कहा, "इस शो में वापसी मेरे लिए घर लौटने जैसी है। अब फिर से मंच पर वही ऊर्जा, वही जुनून महसूस हो रहा है।"
21 जून से होगी हंसी की बरसात
कपिल शर्मा के साथ इस सीज़न में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी मौजूद हैं, यानी कॉमेडी का पंच चारों ओर से तैयार है।
The Great Indian Kapil Show का तीसरा सीज़न 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा और दर्शकों को हंसी का वह विस्फोट मिलेगा, जो लंबे समय से मिसिंग था।