सड़क दुर्घटना में राजौंद थाने में तैनात SI की मौत, कैथल से लौटते वक्त हुआ हादसा
Kaithal Road Accident: कैथल के राजौंद थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे राजौंद थाना में तैनात थे और अपने कोर्ट से संबंधित कार्यों को लेकर मंगलवार को अपनी कार में सवार होकर कैथल आए थे।
देर रात काम खत्म करने के बाद वे वापस राजौंद थाना में जा रहे थे। जब वह गांव जाखौली व किछाना कुई के बीच पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम व परिजन सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजौंद थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पहले इकोनामिक सेल में कार्यरत थे। 15 दिन पहले ही वे ट्रांसफर होकर राजौंद थाना में आए थे। उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर कृष्ण के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी है। बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा अभी अनमैरिड है।
उन्होंने बताया कि ये हादसा तितरम थाना क्षेत्र में हुआ है। ऐसे में तितरम थाना में पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है। आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई होगी।