ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Shubhman Gill की बल्ले-बल्ले, फरवरी महीने के लिए ICC के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए; इन धुरंदरों को पछाड़ा

गिल ने फरवरी में 5 वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए
Advertisement

दुबई, 12 मार्च (भाषा)

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को फरवरी महीने के लिए आईसीसी (International Cricket Council) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया।

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के मैचों में बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता। गिल ने फरवरी में 5 वनडे मैचों में 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय में 87, कटक में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में 60 और फिर अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में 112 रन बनाए। अहमदाबाद में 102 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़कर वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे।

उन्होंने इस शानदार लय को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा। दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए। भारत यह दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा। गिल के लिए यह तीसरा आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान है। उन्होंने इससे पहले 2023 में दो बार (जनवरी और सितंबर) में इसे जीता था।

Advertisement
Tags :
Champions TrophyDainik Tribune newsGlenn PhillipsHindi NewsInternational Cricket Councillatest newsShubman GillSports Newssteve smithदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज