चूड़ियों और पटकों पर भी श्रीराम
फिरोजाबाद, 14 जनवरी (एजेंसी)
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोग कई तरह से योगदान दे रहे हैं। फिरोजाबाद के चूड़ी व्यापारियों ने समारोह में आने वाली महिलाओं को राम, सीता एवं हनुमान की चित्र वाली चूड़ियां नि:शुल्क भेंट करने का संकल्प लिया है। चूड़ी निर्माता आनन्द अग्रवाल एवं उनके पुत्र निशांक अग्रवाल ने चूड़ी एवं कंगनों के ऊपर प्रभु श्री राम, माता सीता एवं मारुति नंदन हनुमान के चित्रों की आकृतियां उकेर कर उन्हें मनमोहक रूप में तैयार किया है। आनन्द अग्रवाल ने बताया कि लगभग 10,000 पैक तैयार किये जा रहे हैं, जो 22 एवं 23 जनवरी को राम जन्मभूमि समारोह स्थल पर स्टॉल लगाकर वितरित किए जाएंगे। इसके लिए समारोह समिति से भी अनुमति ले ली गई है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में इन चूड़ी एवं कंगनों का निर्माण हिंदू एवं मुस्लिम कारीगरों द्वारा पूरी लगन के साथ किया गया है। नगर के प्रमुख चूड़ी बाजार गली बौहरान में कुछ अन्य दुकानदार भी इस काम में जुटे हैं।
मथुरा के साड़ी कारोबार में आयी जान
मथुरा (एजेंसी) : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीर्थनगरी मथुरा के साड़ी कारोबारियों को बड़ी संख्या में सूती कपड़े पर श्रीराम छाप के पटके और ध्वज बनाने के ठेके मिल रहे हैं। ‘नेशनल चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज’ की मथुरा इकाई के चेयरमैन रहे राजेश बजाज ने कहा कि जिले में इस समय तकरीबन चार दर्जन साड़ी कारखाने हैं। उनमें विभिन्न आकार के राम ध्वज बनाए जा रहे हैं। सभी पर 18 जनवरी तक ठेका पूरा करने का दबाव है। साड़ी छपाई का कारोबार करने वाले उद्यमी अंकित अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों अधिकतर साड़ी कारखानों में साड़ियों की रंगाई-छपाई का काम बंद कर दिन-रात श्रीराम ध्वज व पटकों की रंगाई-छपाई का काम किया जा रहा है। बजाज ने बताया कि अयोध्या के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से भी ध्वजों व पटकों के ठेके मिल रहे हैं।
अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए ई-बसें, टूरिस्ट एप
अयोध्या (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या धाम में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए ई-वाहनों (50 इलेक्िट्रक बसों एवं 25 ई-ऑटो) को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने ‘डिजिटल टूरिस्ट एप’ और अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जन परिवहन की अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से ये सुविधाएं शुरू की गई हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए अयोध्या का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।